http://www.a2znewsup.com

http://www.parvatsingha2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻


(उरईजालौन)उरई : दिनांक 19 नवम्बर 2024(सू०वि०)।
सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति उरई ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 23.11.2024 के आयोजन के सम्बंध में बताया कि अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र दिनांक 30.04.2024 के द्वारा माह नवम्बर 2024 में विधिक सेवा कार्यक्रम/विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 23.11.2024 को तहसील उरई के सखीवन स्टाप सेन्टर उरई कलेक्ट्रेट के पास जालौन सभाकक्ष के कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं पीसीपीएसडीटी एक्ट महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम हेतु प्रातः 12:00 बजे निर्धारित किया गया है जिसमें टीम लीडर श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी, पी०एल०वी० नामित किये गये हैं।
उक्त सम्बन्ध में श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी पी०एल०वी० द्वारा अवगत कराया गया है कि विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तहसील उरई के सखीवन स्टाप सेन्टर उरई कलैक्ट्रेट के पास जालौन सभाकक्ष में दिनांक 23.11.2024 को आयोजित किया जा रहा है। अतः आप से अनुरोध है कि उक्त शिविर में निर्धारित एवं ससमय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें। कार्यक्रम के दौरान मास्क/फेस कवर सेनेटाइजर व कोविड-19 के बचाव हेतु सोशल व फिजिकल डिस्टेन्सिग (सामाजिक व शारीरिक दूरी) का पालन किया जाना अनिवार्य है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *