
रिपोर्ट विजय द्विवेदी (जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ) ✍️
(उरईजालौन) जगम्मनपुर : आज जनपद में ग्राम पंचायत जगम्मनपुर एवं विभिन्न सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ।
जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर जनपद जालौन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में बुधवार को ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम के आह्वान पर गांव के तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने ग्राम पंचायत की खाली भूमि पर एवं तालाब के किनारे व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर की खाली भूमि पर विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर सुरजीत सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई, विजय द्विवेदी पत्रकार , डॉक्टर आर के मिश्रा पत्रकार, हरेंद्र सिंह चंदेल,विजय शंकर याज्ञिक, अंकित सेन वरिष्ठ पत्रकार, बृजेश कुमार पंचायत मित्र ,मोहित सिंह पंचायत सहायक , मुकेश बाबू याज्ञिक आदि गांव के लगभग 25-30 लोग उपस्थित रहे । इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर में डॉक्टर प्रदीप यादव, लाला जयकुमार फार्मासिस्ट ,लक्ष्मी देवी स्टाफ नर्स, प्रज्ञा गोस्वामी स्टाफ नर्स ,साधना देवी एएनएम ,परमात्मा शरण एमटीएस कीर्तिभूषण स्वीपर, पवन यादव ने वृक्षारोपण किया। जगम्मनपुर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था श्री राजमाता वैश्नी जूदेव इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य संतोष सिंह सेंगर द्वारा विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों के सहयोग से 51 वृक्ष लगाकर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।