
Jalaun पुलिस ने दो बदमाशों के पास से 03 Motorcycle 08 Android Phone 01 तमंचा सहित गिरफ्तार किया
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 26, 2025 #The police were tracking these vicious criminals for a long time.
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन ) उरई: आज जनपद जालौन एसओजी/सर्विलांस व कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये 02 अभियुक्तगण को 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 08 अदद एंड्रॉयड फोन एवं 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
जनपद जालौन कोतवाली उरई 02 शातिर बदमाशों ने चोरी की मोटर साइकिल और एंड्रॉयड फोनो चोरी की घटनाओं अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जिन्होंने जनपद में लोगों की नाक में दम कर रखा था दो शातिर बदमाश आज एसओजी सर्विलांस टीम कोतवाली उरई पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इनके पास से चोरी किया हुआ और समान भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से वार्ता में इस गुडवर्क की पूरी जानकारी दी।
जालौन एसओजी/सर्विलांस टीम उरई कोतवाली पुलिस इन शातिरों बदमाशों को लंबे समय से ट्रैक कर रही थी। आज जालौन रोड पर नहर पुलिया के पास इनकी मौजूदगी की सूचना मिली एसओजी/सर्विलांस टीम को मिली सूचना पर। इस आधार पर कोतवाली पुलिस उरई से संपर्क करके स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर जालौन एसओजी /सर्विलांस टीम ने शातिरों बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया।
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर चोरीं की घटना तीन बाईक व आठ मोबाइल फोन कि चोरों करने वाले दोनों शातिर बदमाशों कुख्यात अपराधी हैं। इनमें सुनील कुमार 26 वर्ष निवासी ग्राम पाली थाना कदौरा हाल निवास कोटला बिहार फेज थाना नरेला नांगलोई नई दिल्ली के खिलाफ 8 मुकदमे और उसके साथी अल्तमश उर्फ अल्लू 22 वर्ष निवासी मोहल्ला लहरियापुरवा थाना कोतवाली उरई के खिलाफ 09 संगीन मुकदमें दर्ज हैं।
इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, 08 Android मोबाइल्स फोन और चोरी की 03 मोटर साइकिल बरामद हुईं हैं। पुलिस अधीक्षक ने जालौन एसओजी/ सर्विलांस और कोतवाली उरई पुलिस की टीम को ईनाम में पन्द्रह हज़ार रुपए देने को कहा और होंसला बढ़ाते हुए पीठ थपथपाई