क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव द्वारा दी गई बाईट

http://www.a2znewsup.com

रिपोर्ट विजय द्विवेदी (जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ)✍🏻 ✍🏻 ✍🏻 ✍🏻 🧶(उरईजालौन) रामपुरा :  जनपद जालौन में मकान के विवाद में भाभी का कत्ल करने वाले दुर्दांत हत्यारे देवर को रामपुरा थाना पुलिस ने घटना के बाद तीन दिन में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
ज्ञात हो कि रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुरा कला में मकान के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में शिवकुमार उर्फ शिववीर पुत्र रमाशंकर कोरी निवासी फतेहपुरा कला ने अपनी भाभी रामश्री पत्नी संतोष कोरी उम्र लगभग 45 वर्ष की 12 फरवरी को कुल्हाड़ी से काटकर उस समय हत्या कर दी जब वह शाम लगभग 6:30 बजे खेतों से पशुओं के लिए घास लेकर अपने गांव फतेहपुरा वापस लौट रही थी । उक्त घटना में मृतक के पुत्र कृष्णा ने चार लोगों के विरुद्ध रामपुरा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 22 / 2025 बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था । कत्ल की उक्त वारदात के बाद से ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा महिला के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए रामपुरा पुलिस को लगातार निर्देशित किया जा रहा था। कल 15 फरवरी की शाम रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार को अपने मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कत्ल की उक्त वारदात का मुख्य आरोपी शिवकुमार उर्फ शिववीर रामपुरा रोड से कस्बा ऊमरी के विलौहां मोहल्ला की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया है। रामपुरा थानाध्यक्ष ने यह जानकारी तत्काल क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ राम सिंह को दी। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव, उप निरीक्षक रामकिशोर, उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी, उप निरीक्षक आयुष गुप्ता, उप निरीक्षक अनूप कुमार ,कांस्टेबल विकास कुमार ,जावेद अख्तर चालक ने अलग-अलग टीम बनाकर हत्याभियुक्त को घेर कर कस्बा ऊमरी में विलौहां मोहल्ला की ओर जाने वाले रास्ते पर दबोच दिया। पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी ऊमरी फतेहपुरा माइनर पुलिया के पास खड़ी अरहर के खेत में बरामद कर ली गई। रामपुरा पुलिस ने हत्याभियुक्त शिवकुमार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही न्यायालय में पेश किया गया वहां से उसे जेल भेजा गया है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *