(उरईजालौन) पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS जी के निर्देशन में जिला जालौन में स्थित थाना कोतवाली कालपी पुलिस आज SOG/सर्विलांस एवं थाना कालपी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विगत माह में कोतवाली उरई व कालपी में हुई टप्पेबाजी की घटना से सम्बंधित जनपद से 25 हजार रूपये का इनामियाँ वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध असलाह कारतूस, मोटरसाईकिल, 7200/- रूपये सहित गिरफ्तार ।आज दिनांक 06/08/23 को एस ओजी/सविंलांस एवं थाना कालपी पुलिस द्वारा कालपी क्षेत्राअन्तर्गत कालपी से मंगरौल जाने वाले रास्ते में जौंधर पुल के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर चैंकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार 01संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तभी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किए गए जिसकें परिणामस्वरूप जौंधर पुल मांगरौल रोड कालपी के पास संदिग्ध व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ जिसे पुलिस हिरासत में लिया गया। पूंछतांछ में संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपना नाम ओमपाल कंजड़ पुत्र स्व:असोक कंजड़ निवासी कंजड़ काॅलोनी मुहल्ला नया पटेल नगर उरई थाना कोतवाली उरई जिला जालौन बताया गया उक्त अभियुक्त जनपद स्तर से 25000 हजार रूपए का इनामियां वांछित था। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर 3 जिन्दा कारतूस एक अदद खोखा कारतूस व 01 मोटरसाइकिल तथा 7200 रूपये नगद जिसमें 3200 रूपये कोतवाली उरई एवं 4000 रूपये कोतवाली कालपी क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना से संबंधित है। अभियुक्त ओमपाल कंजड़ को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।उक्त पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में थाना कालपी में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(1)मु०अ०स०143/23 धारा 379.411आईपीसी थाना कोतवाली कालपी जनपद जालौन
(2)मु०अ०स० 363/23 धारा 379.411आईपीसी कोतवाली उरई जालौन
