
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍🏻 ✍🏻 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन)उरई: पॉलिटेक्निक चलो अभियान 2025के अंतर्गत आवश्यक सूचना और जानकारी जनमानस/छात्र छात्राओं को प्रदान करने।तकनीकी शिक्षा(डिप्लोमा सेक्टर) की ओर उनका रुझान बढ़ाने हेतु पॉलिटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु संदीप कुमार सिंह संयुक्त निदेशक प्रावधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश (बुंदेलखंड क्षेत्र) झांसी की अध्यक्षता में दिनांक 7/03/2025 को बैठक आहुत की गई। जिसमें जनपद जालौन में संचालित 06 फार्मेसी कालेजों के प्रधानाचार्य और संस्था स्तरीय पॉलिटेक्निक चलो अभियान समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
पॉलिटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत संदीप कुमार सिंह संयुक्त निदेशक ने उपस्थित प्रधानाचार्यों/प्रधानाचार्य प्रतिनिधि और प्रचार प्रसार समिति को निर्देशित किया कि वर्तमान में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षायें संचालित हैं अतः परीक्षा समाप्ति पर परीक्षा केंद्रों में छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दें। तथा निजी पुस्तकालयों /प्रत्येक सप्ताह हाईस्कूल इंटरमीडिएट कालेजों में जाकर पी पी टी पोस्टर पंपलेट छात्रों के व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्रायें प्रवेश फार्म भरकर डिप्लोमा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकें।
बैठक समाप्ति पर नीरज जोशी प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक उरई (जालौन) द्वारा उपस्थित सभी प्राचार्यों और प्रधानाचार्य प्रतिनिधियों एवं संयुक्त निदेशक का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रचार प्रसार समिति के सदस्य संजीव श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे