http://www.a2znewsup.com

Jalaun स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों श्रमदान का आयोजन शामिल राज्यमंत्री ने स्वच्छता की शपथ दिलाई

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Sep 24, 2025  #Minister of State#Sugarcane#U.P.himself gave the message of cleanliness to the people by doing voluntary work.




पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत आज जनपद में विशेष सफाई अभियान एवं श्रमदान का आयोजन डोडा कॉलोनी लहारियापुरवा में किया गया।  राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ०प्र०  संजय सिंह गंगवार ने स्वयं श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, एमएलसी प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष उरई प्रतिनिधि विजय चौधरी, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा उर्विजा दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित किया।
प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन (17 सितम्बर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री जी का कहना है –
“स्वच्छता एक अभियान भर नहीं है, यह 140 करोड़ देशवासियों की जीवनशैली बने। जब समाज के हर व्यक्ति का संकल्प जुड़ता है, तभी राष्ट्र नई ऊँचाइयों तक पहुँचता है। आइए हम सब मिलकर गांधी जयंती तक चल रहे इस ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ को जन आंदोलन बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशाषी अधिकारी राम अचल कुरील,  बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *