http://www.a2znewsup.com


पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍🏻 ✍🏻 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: महाप्रबधंक  उ०प्र० माटीकला बोर्ड लखनऊ के आदेश के क्रम में माटीकला विपणन विकास सहायता एवं प्रचार प्रसार योजना के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद स्तर पर माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 28.02.2025 को जिला पंचायत परिसर जालौन स्थान उरई उरई में किया गया। उक्त कार्यक्रम डा० घनश्याम अनुरागी जी अध्यक्ष जिला पंचायत जालौन स्थान उरई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें डा० घनश्याम अनुरागी जी  अध्यक्ष जिला पंचायत एवं राजेन्द्र कुमार श्रीवास मुख्य विकास अधिकारी तथा आयोजक डी०आर०प्रेमी प्रबंधंक ग्रामोद्योग / जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सत्त स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढावा देने हेतु खादी ग्रामोद्योगी इकाईयों की स्थापना हेतु जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में ग्रामोद्योगी इकाईयों स्थापित किये जाने पर चयनित ग्राम प्रधानों को जनपद स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा चेक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही माननीयों द्वारा 35 विद्युत चालित चाक का निःशुल्क वितरण किया गया। जिसमें जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के कर्मचारी धीरेन्द्र वर्मा, गठित समिति- रतन गढ माता माटीकला सहकारी समिति लि० पचीपुरा कला कोंच के सदस्य मनोहर प्रजापति तथा श्यामकरन जिला महामंत्री सहकारी संघ मिनौरा जालौन, छेदा लाल प्रजापति जिला अध्यक्ष प्रजापति समाज जालौन एवं अन्य माटीकला शिल्पी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डी०आर०प्रेमी जी द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, माटीकला टूल किट्स योजना, माटीकला योजना से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी गयी। तथा छेदा लाल प्रजापति जिला अध्यक्ष प्रजापति समाज, अशोक कुमार प्रजापति जिला महामंत्री, श्यामकरन प्रजापति, कृष्णा प्रजापति पूर्व संगठन मंत्री प्रजापति समाज द्वारा माटीकला के कार्य करने के लिए जानकारी दी गयी तथा साथ ही हस्तशिल्पियों को उत्साहवर्धन किया गया।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *