http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल (उरई ब्यूरो चीफ जालौन) ✍🏻

(उरईजालौन) बंगरा:प्रमुख सचिव  उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग लखनऊ के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट प्रवीण कार्यक्रम के वृहद स्वरूप का शुभारम्भ जनपद जालौन के राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा (जालौन) में  जनप्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष  संदीप भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित एवं जिला समन्वयक डॉ नूपुर कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया
द्वारा मॉ सरस्वती जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने भदौरिया द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए तथा उस के ज्ञान के नअनुसार उसे जीवकोपार्जन हेतु व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त होगी, इसी क्रम में जिला समन्वयक, प्रधानाचार्य डॉ नूपुर कश्यप द्वारा प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट प्रवीण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करायी गयी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कौशल सफलता की सीढी है जो किसी को भी नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिये सशक्त बनाता है।
अन्त में गोविंद वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज बंगरा द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से कौशल विकास मिशन से एम०आई०एस० मैनेजर श् कपिल नामदेव, भारत कुमार शर्मा श्री तौफीक अहमद, उमेश सिंह राजावत व प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *