रिपोर्ट विजय द्बिवेदी जगम्मनपुर ✍️

(उरईजालौन)रामपुरा,:अपने जीवन की शतकीय पारी खेल कर स्वस्थ रहते हुए रामपुरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पिता गौलोक को प्रस्थान कर गए ।
समर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र निरंजन के पिता श्री रघुनाथदास धन्तौल्या (निरंजन) अपने जीवन के 106 वर्ष पूर्ण कर अंत्वोगत्वा ब्रह्मतत्व में विलीन हो गए ।कोंच क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं बहुत लोकप्रिय किसान के रूप में विख्यात ग्राम भेंड निवासी रघुनाथदास के पांच पुत्र क्रमशः कैलाश नारायण ,संतोष कुमार सुरेश कुमार निरंजन (प्रधानाचार्य) महेश कुमार व अशोक कुमार निरंजन अपने पिता श्री रघुनाथ दास धन्तौल्या के आदर्शों पर चलते हुए गौरवान्वित होते हैं । स्वर्गीय रघुनाथदास अपने 106 वर्ष के जीवन काल में कभी गंभीर रूप से स्वस्थ नहीं हुए । अपने स्वर्गारोहण से दो दिन पूर्व उन्होंने स्वयं को हल्का-फुल्का अस्वस्थ महसूस किया और उसका हल्का-फुल्का इलाज भी ले लिया था एवं अंत में अपने खाने के लिए मनपसंद व्यंजन बनवाकर और उसका सेवन कर अपने जीवन की अंतिम सांस के साथ चिरविश्राम ले लिया। श्री धन्तौल्या के निधन की सूचना पाकर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई । उनके अंतिम संस्कार पर हजारों लोगों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर विदाई की ।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *