जिला संवाददाता जालौन

पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन) उरई: जालौन अपर जिला अधिकारी(वि.रा.)संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2023 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम प्रातः 06ः00 बजे प्रभात फेरी व गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 07ः00 बजे नगर में स्थित 21 महान विभूतियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण, प्रातः 09ः00 बजे शासन की विकास योजना का प्रचार-प्रसार विकास भवन उरई, प्रातः 09ः15 बजे राष्ट्रध्वज के साथ तिरंगा यात्रा, प्रातः 09ः30 बजे क्रासकन्ट्री रेस इन्दिरा स्टेडियम से शुरू होकर कालपी रोड पर, प्रातः 10ः00 बजे सभी विद्यालयों कार्यालयों में वृक्षारोपण, प्रातः 10ः15 बजे सरकारी गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 10ः30 बजे चुर्खी रोड, श्मशान घाट एवं जिला प्रशासन द्वारा नियत स्थानों पर वृक्षारोपण, प्रातः 11ः30 बजे गांधी चबूतरा ठड़ेश्वरी मन्दिर एवं छत्रसाल इण्टर कालेज जालौन में गांधी चबूतरा पर रामधुन कार्यक्रम, अपरान्ह 12ः00 बजे से अलौकिक भवन अपनी रसोई जिला पंचायत अध्यक्ष आवास पर तथा नर नारायण सेवा स्टेशन रोड द्वारा गरीब, निराश्रितों को भोजन वितरण, अपरान्ह 12ः30 बजे से 01ः30 बजे तक वंचित वर्ग़ बस्ती राजेन्द्र नगर एवं सिद्विविनायक अस्पताल के पीछे चैरसी में मिठाई वितरण, अपरान्ह 01ः30 बजे मरीजों को फल वितरण जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल, अपरान्ह 02ः30 बजे वृद्धाश्रम उरई में फल वितरण, सायं 06ः00 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी मांटी मेरा देश” सांस्कृतिक कार्यक्रम टाउन हाॅल उरई में आयोजित किये जायेगे। उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त 2023 की रात्रि में सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशित किया जाये। समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत प्रत्येक चैराहे पर लाउडस्पीकर लगाकर 15.08.2023 को प्रातः 06ः00 बजे से देशभक्ति गीतों को बजवाना सुनिश्चित करेगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एनडी शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जेल अधीक्षक नीरज देव, जिल बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *