
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️✍️ (उरईजालौन) उरई: जालौन जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद जालौन में NEET, JEE, NDA, CDS, UPSSSC/SSC, UPSC, UPPSC आदि निःशुल्क कोंचिग का संचालन किया जा रहा है जिसके लिए जनपद में प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर निःशुल्क कोंचिग प्रशिक्षण ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रदान किये जाने हेतु निम्न विषयों के अनुभवी, एवं प्रोफेशनल अध्यापक/व्याख्ताओं / विषय विशषज्ञों की आवश्यकता है। इम्पैनल्ड शिक्षकों में से सेवारत सरकारी सेवकों को प्रति सत्र रू0 500/-तथा अन्य महत्वपूर्ण अतिथि वार्ताकारों से रू0 2000/- प्रति सत्र के अनुसार भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि *सिविल सेवा* हेतु विषय भूगोल, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन के रिक्त पद 02, करेन्ट अफेयर्स के रिक्त पद 01, इथिक्स के रिक्त पद 01, यू०पी० स्पेशल के रिक्त पद 01, आई०आर०(अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध) के रिक्त पद 01, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रिक्त पद 01, सी०सेट के रिक्त पद 01 है, योग्यता विश्व विद्यालय, राजकीय डिग्री कॉलेज के शिक्षक तथा आई०ए०एस० मुख्य परीक्षा अथवा पी०सी०एस० साक्षात्कार अथवा दो बार पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अथवा तीन साल का प्रतिष्ठित कोंचिग में सम्बन्धित विषय मे पढ़ाने का अनुभव, *एक दिवसीय परीक्षा* हेतु विषय अंग्रेजी के रिक्त पद 01, गणित के रिक्त पद 01 है, योग्यता विश्व विद्यालय/राजकीय डिग्री कॉलेज के शिक्षक अथवा सम्बन्धित विषय मे परास्नातक अथवा प्रतिष्ठित कोचिंग में सम्बन्धित विषय मे पांच साल का अनुभव, *नीट* हेतु विषय रसायन विज्ञान के रिक्त पद 01, भौतिक विज्ञान के रिक्त पद 01, जन्तु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान के रिक्त पद 02 है, योग्यता सम्बन्धित विषय मे एम०एस०सी० प्रथम श्रेणी अथवा एम०बी०बी०एस० प्रतिष्ठित कोंचिग में सम्बन्धित विषय मे पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
अतः मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत उक्त विषयों में अध्यापन कार्य करने हेतु इच्छुक अनुभवी, एवं प्रोफेशनल अध्यापक/व्याख्ताओं / विषय विशषज्ञों विज्ञप्ति प्रकाशित होने की तिथि से दिनांक 04.02.2025 तक किसी भी कार्य दिवस में अपने आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जालौन में जमा करें जिसका साक्षात्कार दिनांक 05.02.2025 को 12:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में होगा।