www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन) उरई: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशन में जिला जालौन एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना डकोर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा हाईवे आदि पर लूट करने वाले 3 अभियुक्तों को घटना कारित करते समय पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह कारतूस 103150/- रुपए नगद आदि बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
