जिला संवाददाता जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन) उरई; जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS द्वारा आज साथ में क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय माधौगढ़ एवं SHO पुलिस बल के साथ आज जालौन में स्थित पुलिस लाइन मैदान में एसपी द्वारा आज उरई में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तदोपरान्त पुलिस कर्मचारियों व अर्दली रूम कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये। फील्ड यूनिट टीम द्वारा अधिकारीगण कर्मचारीगण को आपराधिक घटनाओं मे साक्ष्य संकलन, क्राइम सीन को सुरक्षित करने आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
