

http://www.parvatsingha2znewsup.com
रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍🏻
(उरईजालौन)जगम्मनपुर : जनपद जालौन के प्रसिद्ध पंचनद स्नान मेला की व्यवस्थाओं को रखने के लिए । आज जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रवंधों के लिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए ।
रामपुरा थाना अंतर्गत जनपद जालौन के एकमात्र संगम तीर्थ पंचनद पर आगामी 14 नवंबर से प्रारंभ होने वाले 10 दिवसीय स्नान मेला में सुरक्षा के लिए संभावित उपायों को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ० दुर्गेश कुमार, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राम सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई ने पंचनद तीर्थ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया । इस अवसर पर जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राम सिंह यादव, थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार से मेला के संबंध में चर्चा करके स्नानार्थियों व मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर श्री बाबा साहब मंदिर के महंत सुमेर वन एवं मंदिर प्रवंध समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।