www.a2znewsup.com

रिपोर्ट से विजय द्विवेद्वी जगम्मनपुर ✍🏻

(उरईजालौन)जगम्मनपुर; जनपद की भौगोलिक स्थिति को जानने लिए पुलिस अधीक्षक जालौन ने रामपुरा थाना क्षेत्र के पंचनद का स्थलीय निरीक्षण किया ।
जनपद जालौन में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जनपद में पद भार ग्रहण करते ही सर्वप्रथम पूर्व के दस्यु प्रभावित रहे पंचनद क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति जानने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई का थाना अध्यक्ष रामपुरा योगेन्द्र कुमार से पंचनद की भौगोलिक स्थिति व यहां पर यमुना में मिलने वाली नदियों व नदी के पार इटावा एवं औरैया जनपद के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर वर्ष 1970 से 2010 तक इस बीहड पट्टी में सक्रिय रहे दस्यु दलों के बारे में जाना एवं वर्तमान में क्षेत्रीय स्थिति एवं यहां के लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पूर्व में रहे दस्यु आपराधिक घटनाओं से प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र की स्थिति को समझने तथा वर्तमान की स्थिति के बारे में जानने के स्वयं जाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जनपद जालौन की सीमा में रहने के लिए जेल के अतिरिक्त कोई स्थान नहीं है कोई कितना भी शक्तिशाली प्रभावशाली क्यों ना हो उसे असामाजिक कार्य करने एवं अपराध करने का अवसर नहीं दिया जाएगा , जो व्यक्ति अपराधित गतिविधियों में संलिप्त होगा उसे कानून के आधार पर सख्त सजा दिलाई जाएगी।इस अवसर पर उपनिरीक्षक मनीष कुमार, उपनिरीक्षक रामकृष्ण चौकी प्रभारी जगम्मनपुर मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *