Jalaun: SP took a big action, Churkhi police station in-charge, one inspector and four constables suspended

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

जालौन जिले के उरई में कर्तव्यों में लापरवाही व अनुशासन हीनता बरतने के मामले में एसपी ने चुर्खी थाना प्रभारी, एक दरोगा व चार मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया है। चुर्खी थाना प्रभारी पर भाजपाइयों से अभद्रता के भी आरोप लगे थे।

एसपी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार चुर्खी थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार, कालपी कोतवाली के टरननगंज चौकी के प्रभारी अभिलाख, डकोर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार, मुख्य आरक्षी दीवान सिंह, एट थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अरुण कुमार यादव व कैलिया थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मनीष कुमार को आदर्श आचार संहिता के दौरान विभिन्न प्रकारों में अपने कर्तव्यों में लापरवाही स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है।

चुर्खी थाना प्रभारी पर भाजपा कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने के भी आरोप लगे थे। जिस पर उन्हें चुर्खी थाने से पुलिस लाइन में संबद्ध किया गया था, लेकिन गुरुवार को उन्हें निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि अनुशासनहीनता के चलते कार्रवाई की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें