http://www.a2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जनपद जालौन में दिनांक 22/04/25 को जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार जालौन द्वारा गोहन थानाध्यक्ष संजय व हल्का प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद निलंबित कर दिया गया है। घटना दिनांक 21/04/2025 थाना गोहन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कासिमपुर में सुधीर पुत्र ज्ञान सिंह को आरोपीयों द्वारा पेड़ से बांध कर मार-पीट गांव के मिसरीलाल, भूरे सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 लोगो द्वारा मारपीट करने के संबन्ध में थानाध्यक्ष गोहन संजय  व हल्का प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद द्वारा उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत न करने पर पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार जालौन द्वारा थानाध्यक्ष संजय व लक्ष्मी प्रसाद दोनों को जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार द्वारा  निलंबित एवं तीनो अभियुक्त मिसरी लाल कुशवाह पुत्र भूरे व सुमित को गिरफ्तार किया गया है इस संबन्ध में  जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार द्वारा दी गई बाइट।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *