
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)
(उरईजालौन) उरई: जनपद जालौन आज उरई में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय में झांसी छावनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर सिस्टम का लोकार्पण झांसी के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर रंजन कैरोन के द्वारा किया गया उन्होंने पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले के सभी पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं तथा वीर नारियां स्पर्श सिस्टम तथा पेंशन से होने वाली समस्याओं के निराकरण को कंप्यूटर के द्वारा करवा सकेंगे। उन्होंने जिले में जल्द सीएसडी कैंटीन की स्थापना के लिए भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ऐसोसिएशन के संरक्षक और प्रेरणा स्रोत मेजर घनश्याम सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों से कहा कि मैं जालौन की मिट्टी में पैदा हुआ हूं और आप लोगों की भलाई के लिए जीवन पर्यंत प्रयत्न करता रहूंगा तथा उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से एक मंच पर एकजुट होने का आह्वान किया जिससे सैनिक एवं पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याणकारी कार्यों को करने में गति मिल सके। मंच का संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच ने संगठन के द्वारा पिछले दो वर्ष में किए गए कार्यों से स्टेशन कमांडर साहब को अवगत कराया। इस मौके पर झांसी छावनी के स्टेशन हेड क्वार्टर के एडम कमांडेंट कर्नल राठौड़ ऑफिसर इंचार्ज ईसीएचएस कर्नल एनके सिंह संगठन के वरिष्ठ संरक्षक कमांडर अनूप मल्होत्रा नौसेना मेडल, अध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह सहित तकरीबन 200 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
