पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल 17 मई 2025 को जनपद जालौन के दौरे पर रहेंगी। उनके आगमन पर महिला जनसुनवाई तथा विभिन्न महिला केंद्रित संस्थानों का निरीक्षण प्रस्तावित है। सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा जारी पत्र के अनुसार, मा० सदस्य अर्चना पटेल दिनांक 17 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई करेंगी। इस दौरान वे महिला थानों एवं संबंधित क्षेत्राधिकारियों से पिछले तीन माह की महिला उत्पीड़न की घटनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगी। इसके अतिरिक्त, श्रीमती पटेल सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, बालिका एवं महिला गृहों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगी। महिला थानाध्यक्षों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर आवश्यक अभिलेखों व रिपोर्ट्स के साथ जनसुनवाई स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
