www.a2znewsup.com

जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन)। उरई: आज बुधवार को चैत्र की रामनवमीं के जेल रोड स्थित के सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर महन्त सिद्ध रामदास जी के नेतृत्व रोहिणी नक्षत्र में दोपहर 12 बजे  रामनवमी पर्व पर भगवान श्रीराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे जिन्होंने भगवान के जन्मदिन का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर परिसर भजन कीर्तन एवं धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।बताते चले कि मन्दिर में निरंतर 2005 से अखण्ड रामायण पाठ चल रहा है। हर वर्ष बुढ़वा मंगल पर विशाल मेला एवं दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है। रामनवमी पर्व पर मन्दिर में विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया।इसके उपरांत सिद्ध पीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जो शहर के कोंच रोड़, पाठकपुरा, इलाहाबाद बैंक चौराहा, माहिल तालाब, घंटाघर होते हुए शहीद भगतसिंह चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, जिला परिषद, जेलरोड होते हुए शोभायात्रा मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, नागेंद्र तिवारी, जगदीश तिवारी, भाजपा नेता अशोक राठौर, विजय चौधरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उरई के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *