www.a2znewsup.com
(उरई जालौन) कुठौदं: जनपद औरैया की ओर से शादी समारोह निपटा कर तेजगति से आ रही कार के चालक को झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी खाई में पलट गयी। कार में पांच लोग सवार थे जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात औरैया जनपद से शादी समारोह निपटा कर तेजगति से जालौन की ओर जा रही कार के चालक को झपकी आ गयी और कार अनियंत्रित होकर कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम आल डेरा के पास खंदक में पलट गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार सवार पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। जिसकी बजह से जनहानि होने से बच गयी। उधर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रैन मंगवाकर खंदक में फंसी कार को सुरक्षित निकलवाया।