
http://www.a2znewsup.com
(उरईजालौन) उरई: नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार योगी आदित्य नाथ जी द्वारा दिनांक 21.11.2024 को नव प्रदर्शित फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” लखनऊ स्थित सिनेमा हॉल में देखने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस क्रम में जनपद के जनप्रतिनिधियों, महानुभावों को उक्त फिल्म दिनांक 21.11.2024 को कालपी रोड उरई स्थित अर्चना सिनेमाहॉल में समय अपराह्न 12:00 बजे से दिखाने की व्यवस्था की गयी है।
अतः उक्त के क्रम में समस्त जनप्रतिनिधि दिनांक 21.11.2024 को समय 12:00 बजे कालपी रोड उरई स्थित अर्चना सिनेमा हॉल में उपलब्ध व्यवस्था के अनुसार 160 सीटों की व्यवस्था है। ‘द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म देखने हेतु निर्धारित तिथि समय व स्थान पर आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
http://www.parvatsingha2znewsup.com
(उरईजालौन) उरई: नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार योगी आदित्य नाथ जी द्वारा दिनांक 21.11.2024 को नव प्रदर्शित फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” लखनऊ स्थित सिनेमा हॉल में देखने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस क्रम में जनपद के जनप्रतिनिधियों, महानुभावों को उक्त फिल्म दिनांक 21.11.2024 को कालपी रोड उरई स्थित अर्चना सिनेमाहॉल में समय अपराह्न 12:00 बजे से दिखाने की व्यवस्था की गयी है।
अतः उक्त के क्रम में समस्त जनप्रतिनिधि दिनांक 21.11.2024 को समय 12:00 बजे कालपी रोड उरई स्थित अर्चना सिनेमा हॉल में उपलब्ध व्यवस्था के अनुसार 160 सीटों की व्यवस्था है। ‘द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म देखने हेतु निर्धारित तिथि समय व स्थान पर आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।