www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन ) उरई: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर-सी अलीगंज, लखनऊ एवं जालौन जिलाअधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी के आदेशानुसार जनपद में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जालौन द्वारा सचल दल का गठन कर विशेष अभियान चलाकर गर्मी के मौसम के दृष्टिगत खाद्य कारोबारकर्ताओं के निरीक्षण कर नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गयी, जिसमे रिलांयस मार्ट कालपी रोड उरई से पेय पदार्थ सॉफिट ड्रिंक, श्री राम इण्टर प्राईजेज प्रो० योगेन्द्र कुमार गुप्ता अकबर मार्केट से पेय पदार्थ प्रोटीन सप्लीमेंट, राधारानी ट्रेडर्स अजनारी रोड़ उरई से खाद्य पदार्थ हॉलिक्स,निगोतिया ड्रग हाउस अकबर मार्केट उरई से पेय पदार्थ ग्लूकोन-डी, बालेन्द्र एनर्जी फूड पॉलिटैक्निक के पीछे नया पटेल नगर उरई से खाद्य पदार्थ धनिया मसाला व गरम मसाला, अंजनी वर्मा पुत्र नन्नु कुईया रोड़ नियर विवेकानन्द स्कूल के पास से खाद्य पदार्थ मिर्च मसालां, आर०आर० ड्रग सेन्टर प्रो० उदय करन पुत्र बलराम अकबर मार्केट उरई से खाद्य पदार्थ प्रोटीन पाउडर का नमूना लिया गया। उक्त नमूनों को जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम के द्वारा जनपद के स्थानीय बाजारों के निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेंगें।
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी डॉ० जतिन कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव मौजूद रहे।