जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS द्वारा दी गई बाईट थाना कोतवाली उरई क्षेत्र में गोली काण्ड के सम्बन्ध में दी गई बाईट।

(उरई जालौन ) आज उरई शहर में सरेशाम गोलीकांड से मचा हड़कंप घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में बंबी रोड निवासी भास्कर अवस्थी के जिले में अवस्थी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स है जो शाम तकरीबन 7:15 बजे अपनी पत्नी साधना अवस्थी के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे। घर से चंद कदम दूर ही मोटरसाइकिल सवार एक लड़का उनके सामने आ गया । और उसने तमंचा निकालकर भास्कर अवस्थी को गोली मार दी जो उनके कंधे पर लगी जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। घनी बस्ती वाले इलाके में जिले के चर्चित व्यक्ति पर चली गोली से पूरे उरई शहर में हड़कंप मच गया जबकि गोली मारने वाला लड़का मोटरसाइकिल से भाग निकाला। उधर मोहल्ले के लोग घायल भास्कर अवस्थी को उठाकर जिला अस्पताल लेकर गए जहां से उनको राजकिय मेडिकल कॉलेज उरई भेज दिया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना को लेकर घायल भास्कर अवस्थी ने बताया कि रंजिश के चलते उनको गोली मारी गई है। फिलहाल अभी किसी के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है जबकि एसपी डॉ. ईरज राजा और क्षेत्राधिकार नगर उरई गिरजा शंकर त्रिपाठी ने घायल से घटना की जानकारी जुटाई और हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा दी गई बाईट

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *