(उरई जालौन) उरई: राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार में श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने जिला कारागार उरई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार जेल अधीक्षक नीरज देव ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके उपरान्त राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने सीधे बन्दियों से संवाद किया और साथ ही शासन द्वारा रिहाई सम्बन्धी जानकारी ली गयी। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने महिला बन्दियों से संवाद करते हुये कहा कि भविष्य में आपराधिक जीवन से दूर होकर सामाजिक जीवन जुड़ने के लिये प्रेरित किया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने किशोर बन्दियों से संवाद के दौरान कहा कि अपराध न करने तथा पढ़ने हेतु प्रेरित किया। जिला कारागार में बन्दियों हेतु कौशल विकास मिशन चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे बताया जिस पर राज्यपाल ने सभी बन्दियों को शिक्षित व हुनर बाज बनने की सलाह दी। इस अवसर पर उतर प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने बन्दियों को स्वच्छ पेयजल हेतु 04 नग वाटर कूलर भेंट स्वरूप दिये गये, महिला बन्दियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को खिलौने व फल का वितरण किया और साथ ही महिला बन्दियों को साड़ी भेंट की। कार्यक्रम के अन्त में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने सभी बन्दियों से कहा कि जेल से छूटने के बाद एक अच्छे जीवन यापन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन तथा कौशल विकास मिशन करते रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार भानू प्रताप वर्मा, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS जेल अधीक्षक नीरज देव आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
