www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरई जालौन) ग्राम अकोढ़ी दुबे ; भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 34 ,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसके अलावा आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ एयरपोर्ट तथा चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण भी किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सजीव प्रसारण विकासखंड जालौन के ग्राम अकोढ़ी दुबे में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ग्रामीण जन एवं कार्यदाई संस्था द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन देखा व सुना गया।
जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत निर्मित 07 मार्ग जिसकी कुल लम्बाई 56.995 किमी0 एवं लागत 2732.99 लाख जा वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर करवाई संस्था निर्माण खंड-2 (प्र पं०), लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना सहायक अभियंता रमेश कुमार यादव एवं रामवीर सिंह तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।