
www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन
पर्वत सिंह बादल
(उरईजालौन )जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देशन में जिला जालौन में नगर उरई में आज यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में ट्राफिक पुलिस द्वारा जनपद जालौन द्वारा शीत ऋतु में कोहरे के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम/बचाव हेतु यात्री व मालवाहक वाहनों तथा विभिन्न स्थानों पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात संकेतों/नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।