
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन ) उरई: दिनांक 08/06/ 2025 आज जनपद जालौन आज परिवहन निगम उरई डिपो को मिली नई बस सेवा की सौगात उरई से राजस्थान के लिए जा रही बस की पूजा अर्चना कर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,यह बस उरई से राजस्थान के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में आसानी होगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा परिवहन निगम उरई डिपो से राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है, आज रविवार को बस डिपो परिसर में पूजा अर्चना के बाद सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, यह बस सेवा यात्रियों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी बड़ी सौगात लेकर आई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि उरई से जयपुर के लिए चलने वाली यह बस प्रतिदिन दोपहर 2 बजे उरई से जयपुर रवाना होगी, व वहीं जयपुर से सुबह 6 बजे उरई के लिए प्रस्थान करेगी, मार्ग में इटावा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर, बालाजी धाम, दौसा, जयपुर और किशनगढ़ जैसे प्रमुख स्थल भी शामिल हैं, उन्होंने बताया कि यह नई सेवा बुंदेलखंड को राजस्थान से जोड़ने के साथ ही यात्रियों को सुरक्षित और सुलभ यात्रा का विकल्प देगी, क्षेत्रीय व्यापार को भी इससे बेहद लाभ मिलने की उम्मीद है, सभी ने खुशी भी जाहिर की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत, जिला महामंत्री रविन्द्र हसनपुर, नगर अध्यक्ष आकाश गहोई, अमित समाधिया, विवेक कुशवाहा, अग्निवेश चतुर्वेदी, रामलखन औदीच्य के अलावा रोडवेज कर्मचारी एवं अधिकािरी आदि मौजूद रहे।
