www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻

(उरई जालौन) उरई : जालौन राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, दुर्गा शंकर, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, U.P.R.S.P.N.I. उरई , जिला जालौन यातायात प्रभारी बीर बहादुर सिंह, के सहयोग से संयुक्त रुप से उरई नगर में कोंच बस स्टैण्ड उरई व शहर के आस-पास के स्थानों में बिना आवश्यक प्रपत्रों (यथा-बिना पंजीयन प्रमाण पत्र, बिना बीमा, बिना परमिट, बिना कर जमा किए) के संचालित हो रहे टाटा मैजिक, ईको वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी जिसमें 06 टाटा मैजिक/ईको वाहनों को फैक्ट्री एरिया चौकी में बन्द किया गया तथा 01 टाटा मैजिक/ईको वाहन का चालान किया गया है।
साथ ही राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा जनपद कानपुर देहात की 02 आंटो जो कालपी, जनपद जालौन में संचालित पायीं गयीं उनको परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए मण्डी परिसर कालपी में बन्द किया गया।
