जालौन कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्राम नारायणपुरा माइनर नहर में दो युवकों के शव बाइक सहित मिले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने नहर में एक युवक का शव उतराता हुआ देखा।

उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस बल के साथ नहर किनारे पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसी दौरान कुछ दूरी पर एक और युवक का शव दिखाई दिया, जिसे भी बाहर निकाल लिया गया।