
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻
(उरईजालौन ) जालौन में आज उत्तर प्रदेश शासन की कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने आज बीज विकास निगम परियोजना कार्यालय व इख्लासपुरा में कृषकों के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीज विधायन संयंत्र का गहनता से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने किसानों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने बीज उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने बीज विधायन संयंत्र के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए उनके अनुभवों और खेती से संबंधित समस्याओं को जाना। उन्होंने किसानों को कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की किसानों को सलाह दी और उनके कृषि कार्यों में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और कृषि क्षेत्र में तकनीकी और वित्तीय सहायता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है। कृषि उत्पादन बीज विधायन संयत्र में मूंग फसल के विधायन का कार्य को देखा एवं बीज की गुणवत्ता की जांच की। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित रखें एवं बीज उत्पादन क्षमता बढायें तथा अधिक से अधिक कृषकों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिये। बीज उत्पादकों से उनके द्वारा उत्पादित किये जा रहे बीजों की जानकारी ली।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने ग्राम भिटारा विकास खण्ड जालौन में स्थित सोर्टेक्स मशीन एवं विधायन संयत्र तथा कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया गया। उपस्थित कृषक रामराजा निरंजन से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी तथा बीज की गुणवत्ता को परखा एवं उपस्थित अन्य कृषकों से संवाद स्थापित किया गया। ग्राम इखलाशपुरा पहुँचकर बीज उत्पादक कृषकों के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया एवं उपस्थित बीज उत्पादकों से संवाद किया गया। कृषि उत्पादन आयुक्त उपस्थित परियोजना अधिकारी को बीज उत्पादकों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराकर अच्छी गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पकज त्रिपाठी प्रबन्ध निदेशक उ०प्र० बीज विकास निगम लखनऊ, योगेश कुमार संयुक्त मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ, डा० एल०बी० यादव, संयुक्त कृषि निदेशक झॉसी मण्डल झॉसी, एस०के० उत्तम, उप कृषि निदेशक, गौरव यादव, जिला कृषि अधिकारी, सुनील कुमार, परियोजना अधिकारी, उ०प्र० बीज विकास निगम, एवं बीज उत्पादक कृषक उपस्थित रहें।