
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) जालौन जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार पाण्डेय ने आदेशित किया कि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉपरोशन लिमिटेड के पत्र दिनॉक 22.05.2025 के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में रिफॉर्म लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत शासन द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के निजीकरण सैद्धांतिक निर्णय लिया गया है। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश एवं कतिपय अन्य संगठनों द्वारा इस रिफॉर्म प्रकिया का विरोध किया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा विरोध सभाये एवं दिनांक 29.05.2025 से अनिश्चित कालीन कार्य बहिस्कार का आह्वाहन किया गया है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये जाने हेतु सम्भावित आन्दोलन पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु कलैक्ट्रेट उरई परिसर में कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है जिसका फोन नं०- 05162-257090 व 7307564677 है, इस कन्ट्रोल रूम पर निम्नलिखित अधिकारियों की तैनाती / ड्यूटी लगायी जाती है- चंद्र प्रकाश बेसिक शिक्षा अधिकारी ड्यूटी का समय प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक, गौरव यादव जिला कृषि अधिकारी ड्यूटी का समय अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, अमरेन्द्र पौत्स्यायन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक है। उपरोक्त अधिकारीगण अपनी ड्यूटी स्थल पर समय से उपस्थित होकर कन्ट्रोल रुम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।