
पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻
(उरईजालौन )उरई: जनपद जालौन जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी राजीव कुमार उपाध्याय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को वित्तीय वर्ष 2024-25 में उ०प्र० ग्रामीण खेल लीग(UPRSL) के अंतर्गत सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिकाओ की जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन के सम्बंध में बताया कि महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र दिनांक 24 सितम्बर 2024 एवं जिलाधिकारी के कार्यवृत्त दिनांक 29 नवम्बर 2024 के अनुपालन में युवा कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तर पर सभी 08 विधाओं-एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जुडो एवं बैडमिंटन में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा स्टेडियम उरई में दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबाल एवं दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जुडो का किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रतियोगिताओ के सफल आयोजन एवं Field Preparation हेतु निम्नानुसार निर्णायकों/शारीरिक शिक्षकों को दिनांक 26.12.2024 से 28.12.2024 तक आवश्यकता है जिसमे श्री राजेश सिंह चन्देल विद्यालय का नाम श्री दीवान महाराज सिंह इण्टर कॉलेज जखा, श्री महेंद्र नाथ पटेल जनता इण्टर कॉलेज उरई, श्री मिथलेश सिंह वेत्रवती इण्टर कॉलेज जैसारी कला, श्री श्रीकांत वर्मा डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज उरई, श्री जितेंद्र कुमार एस०आर०पी० इण्टर कॉलेज कोंच, श्री राहुल वर्मा लहरी बाबा इण्टर कॉलेज बावली, श्री रजत कुमार कुलश्रेष्ठ छत्रसाल इण्टर कॉलेज जालौन है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार प्रतियोगिताओ के आयोजन हेतु सम्बन्धित को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।