www.a2znewsup.com

जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻



(उरई जालौन) उरई;  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी ने विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशीय नेतृत्व के समक्ष लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी जिसके बाद से विजय चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों बढ़चढक़र हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। आज पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी के आवास शहीद भगतसिंह चौराहा उरई में आज केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा एवं जालौन भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने अपने सैकडों BJP कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर उनके आवास के ऊपर भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाये जाने का काम किया। इस मौके पर विजय चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं को स्मृति चिंह भेंजकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नेता विजय चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान सिपाही बनकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और जनकल्याण कारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करने के साथ ही BJP प्रत्याशी को जिताकर संसद तक पहुंचाने का काम करेंगे।इस मौके पर प्रमुख रूप से पंकज राजपूत, मूलशरण कुशवाहा, विक्की पत्रकार, वीरपाल सिंह ठेकेदार, प्रिंस ठाकुर, रामकुमार राजपूत ठेकेदार, बाबा चौधरी, महेश मटरा, माताप्रसाद अहिरवार सभासद, लक्ष्मण दास बबानी सभासद, कैलाश प्रजापति सहित ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *