www.a2znewsup.com

आज क़स्बा जालौन

(उरईजालौन) जालौन: जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा IPS के निर्देशन में आज आगामी त्यौहारों मकर संक्रांति, श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा,गणतंत्र दिवस तथा आगामी लोकसभा सा0नि0-2024 के दृष्टिगत कस्वा जालौन में क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह यादव की उपस्थिति में थाना जालौन पुलिस बल द्वारा दंगा/बलवा आदि से निपटने व नियंत्रण हेतु बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में दंगा एवम बलवा आदि से निपटने तथा नियंत्रण हेतु क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह यादव थाना कोतवाली जालौन प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा आज कस्वा जालौन में दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर बलवा ड्रिल का अभ्यास किया बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बल्वाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया । ड्रिल के दौरान ड्रोन कैमरे से मार्गों का निरीक्षण व निगरानी की गयी ।सभी आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।

www.a2znewsup.com

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *