
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन ) जालौन: आज उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड (UPPCL) के जालौन जिले में संविदा कर्मियों के संगठनात्मक चुनाव संपन्न हुए, जिसमें शिवम चौहान को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। यह निर्वाचन पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। शिवम चौहान के निर्विरोध चुने जाने पर जिलेभर के संविदा कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सभी संविदा कर्मियों ने संगठन की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कर्मियों की समस्याओं के समाधान और हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। नव-निर्वाचित अध्यक्ष शिवम चौहान ने भरोसा दिलाया कि वे सभी कर्मियों के अधिकारों की लड़ाई ईमानदारी और निष्ठा से लड़ेंगे। मौके पर मोजूद रहें SE sahab ,Xen sahab ,रनबहादुर यादव प्रदेश संगठन मंत्री, प्रवीण कुमार, प्रवेश, ऋतिक श्रीवत्सव, आदि व कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित रहे। दीपक साहू, अजीत, श्याम, अनुराग, रामेदे आदि लोग मौजूद रहे।








