
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)
(उरईजालौन)कुठौंद : जनपद जालौन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपरी अठगाँव में वार्षिकोत्सव एवं नामांकन मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक कुठौंद, शैलेंद्र कुमार उत्तम ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं बैज लगाकर हार्दिक स्वागत किया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 5 और 8 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार दिए गए। प्राइमरी और जूनियर स्तर से एक-एक छात्र को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ARP साथियों ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए और विद्यालय में की गई सुंदर व्यवस्थाओं की सराहना की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 में नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत माल्यार्पण एवं पुरस्कार देकर किया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को समय पर यूनिफॉर्म में विद्यालय भेजने तथा घर पर पढ़ाई के प्रति सजग रहने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अहतिशाम उद्दीन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “शिक्षा ही एक ऐसा धन है जो खर्च करने पर और बढ़ता है। यह हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।”
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, दिनेश कुमार, अमित मिश्रा, बृजेंद्र पाठक, संजीव कुमार, न्याय पंचायत सिरसा कलार के संकुल शिक्षकगण, प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर द्विवेदी, सहायक अध्यापक अभिषेक माहेश्वरी, किशोर सिंह, अनीता देवी, शिक्षा मित्र हितेंद्र सिंह सेंगर, कविता पाठक, पुष्पा देवी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता), मुकेश कुमार (सहायक अध्यापक हथना), सुरेश कुमार (स.अ. सिरसा कलार), दीपेंद्र जी (हथना), सतीश पाठक, हन्नू महाराज सहित अन्य ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


