
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार” 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के अंतर्गत चयनित व्यक्ति को गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस, 5 जनवरी 2026 को एक लाख रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है और इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन जिला विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता भारत का मूल नागरिक होना चाहिए और सामान्यतः उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में निवास करता हो। इसके अतिरिक्त, ऐसे व्यक्ति को पूर्व में इस पुरस्कार से सम्मानित न किया गया हो तथा उसके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला प्रचलित या लंबित न हो और न ही किसी न्यायालय द्वारा दंडित किया गया हो। शासन ने स्पष्ट किया है कि पात्र व्यक्तियों के प्रस्ताव उनके द्वारा किए गए कार्यों के तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ चार प्रतियों में, स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को भेजे जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि संबंधित व्यक्ति की सत्यनिष्ठा एवं सामाजिक योगदान प्रमाणित हो। इस महत्वपूर्ण योजना से संबंधित शासनादेश राज्य सरकार की वेबसाइट http://shasanadesh.up.gov.in के माध्यम से की जा सकती है।
Jalaun उ०प्र० सरकार द्वारा “गुरु गोविन्द सिंह” राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025-26 हेतु इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन आमंत्रित
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 7, 2025 #It is given to persons who have done outstanding work in the field of national integration.