
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जालौन जिले में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण ने घर के दरवाजे की चौखट से गमछे का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष पर भी आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शनिवार को उसकी बेटी घर के बाहर पशुबाड़े में जा रही थी। तभी गांव के ही राजाराम (59) ने उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। बेटी के शोर मचाने पर परिजनों को आता देख आरोपी भाग गया। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रिपोर्ट दर्ज होने की बात जैसे ही आरोपी को लगी तो उसने घर के दरवाजे की चौखट से गमछे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
