
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ ✍️ ✍️ ✍️ ✍️ 🧶(उरईजालौन) गोरा सुरावली: जनपद जालौन में स्थित थाना कुठौन्द क्षेत्रान्तर्गत पुलिस को 112 सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्राम गोरा सुरावली में समय लगभग 06 शाम बजे दिनांक 15/03/2025 को हुयी आपस चोरी की घटना को लेकर कहासुनी हुई । संदीप कुमार होली पर घर आया था जिसमें में पूर्व में चोरी की पुछताछ को लेकर पवन, रामजी, राजेन्द्र, भिकारी से मुहल्ले में कहा सुनी हो गई । आपस में पवन, रामजी, भिखारी, राजेश द्वारा मारपीट कर संदीप कुमार पुत्र बांकेलाल उम्र 45 बर्ष कुल्हाड़ी से सिर पर बार कर घायल कर दिया संदीप कुमार को (सी एच सी) कुठौंद लें गये । वहा से रेफर कर दिया था। राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । क्षेत्राधिकारी जालौन ने बताया आपस में झगड़ा हुआ था जिसमें कुल्हाड़ी से मारकर संदीप कुमार पुत्र बांकेलाल उम्र लगभग 45 बर्ष कुल्हाड़ी मारकर घायल हुए उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। जालौन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी द्वारा दी गई बाईट
