Jalaun News: युवक ने खेत में लगे पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68a0b3c67d32a42db3075265″,”slug”:”jalaun-wife-went-away-with-cousin-husband-committed-suicide-by-hanging-himself-2025-08-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun Suicide: चचेरे भाई के साथ चली गई पत्नी, पति ने फंदा लगाकर जान दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शुक्रवार रात खेत में लगे पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई ने बताया कि दो साल पहले की युवक की शादी हुई थी। 10 दिन पहले भाभी चचेरे भाई के साथ चली गई थी। युवक ने पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने विवाहिता को पकड़कर उसके जीजा के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद विवाहिता ने भाई के साथ आने से मना कर दिया था। इसी बात से युवक तनाव में था। इसी के चलते युवक ने आत्महत्या की है। भाई ने बताया कि युवक कपड़े बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह का कहना है कि पत्नी के न आने से युवक परेशान था। जांच की जा रही है।