Jalaun News: नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास हुए हादसे में युवक की मौत हुई है। वह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है वहां हमेशा लोग खाने पीने के ठेलों पर खड़े रहते हैं। युवक जिस ठेले पर पानी पूरी खा रहा था, वहां और भी कई लोग खड़े थे।

इलाकाई लोगों की मांग पर मंगवाई गई गार्डिंग लगाते कर्मचारी
– फोटो : amar ujala
