Jalaun News: नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास हुए हादसे में युवक की मौत हुई है। वह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है वहां हमेशा लोग खाने पीने के ठेलों पर खड़े रहते हैं। युवक जिस ठेले पर पानी पूरी खा रहा था, वहां और भी कई लोग खड़े थे।


Jalaun Wire fell on young man who was running after seeing spark of HT line SDO said investigation will done

इलाकाई लोगों की मांग पर मंगवाई गई गार्डिंग लगाते कर्मचारी
– फोटो : amar ujala


loader



विस्तार


जालौन जिले में नंदीगांव रोड पर सोमवार दोपहर हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी को देख भाग रहे युवक पर तार गिर गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों का कहना है कि आधे घंटे पहले ही उन्होंने लाइन में हो रही स्पार्किंग की शिकायत कंट्रोल रूम में की थी। इसके बाद भी लाइन को बंद नहीं किया गया।

Trending Videos

जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्मरगढ़ निवासी अनूप गुर्जर (32) एक साल से कोंच में नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस गेट के सामने किराये के मकान में आया था। वह परिवार के साथ बच्चों का भविष्य बनाने के लिए यहां आया था। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे अनूप घर से पास में नदीगांव रोड किनारे ठेले पर पानीपूरी खाने लगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *