http://www.a2znewsup.com

पर्वत सिंह बादल उरई जालौन ✍🏻

(उरईजालौन)  उरई: जनपद में महिलाओं को कानूनी जानकारी देने हेतु आज विकास खण्ड कोंच के सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से राष्ट्रीय/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के निर्देशन में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता करते हुये अपर जिला जज/सचिव राजीव सरन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महिलाओं को बताया गया कि वैवाहिक/दाम्पत्य विवादों को प्रारम्भिक स्तर पर ही निपटाये जाने के लिये आवेदन पत्रों को अंगीकृत करने का सरल तरीका जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपनाया जा रहा है। पति-पत्नी के मध्य मामूली विवाद को थाना, कोर्ट-कचहरी तक ले जाने से बचना चाहिये बल्कि मामूली विवाद या मतभेद को परस्पर मिल बैठकर निपटा लेना चाहिये। इनके अतिरिक्त महिलायें धारा-125 सी.आर.पी.सी., हिन्दू विवाह अधिनियम एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत गुजारे भत्ते की मांग कर सकती हैं और तलाकशुदा पत्नी को भी अपने पति की पैतृक सम्पत्ति से हिस्सेदारी व दूसरी शादी करने तक भरण – पोषण लेने का अधिकार प्राप्त है।    
  उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह द्वारा राष्ट्रीय/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं/ परियोजनाओं की जानकारी देते हुये प्राधिकरण की संरचना, इसके उद्देश्य व कार्यों के विषय में उपस्थित महिलाओं को बताया गया। उन्होंने बताया कि पति और पिता की पुस्तैनी सम्पत्ति में उनको पूरा अधिकार प्राप्त है। शादी के बाद भी महिला को पिता की सम्पत्ति में कानूनी अधिकार प्राप्त है।
इस कार्यक्रम का संचालन इं0 राजीव रेजा द्वारा किया गया। इसी कार्यक्रम में रिसार्स पर्सन/सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीमती गरिमा पाठक ने कार्यस्थल पर छेड़छाड़ अथवा यौन उत्पीड़न, महिलाओं के अधिकारी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। संविधान में महिलाओं के अधिकार, श्रमिक कानून, फैमिली लॉ इत्यादि विशयों की जानकारी महिलाओं एवं छात्राओं को दी गयी। 
    राष्ट्रीय महिला आयोग की रिसोर्स-पर्सन चाइल्ड हेल्पलाइन कोर्डिनेटर  सुश्री प्रतीक्षा सिंह ने महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यों एवं इसकी भूमिका और संविधान में महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया।  इस कार्यक्रम में तहसीलदार/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति जितेन्द्र पटेल  द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। वहीं खण्ड विकास अधिकरी श्री सर्वेश कुमार रवि एवं पुलिस विभाग से उ०नि० सुमन देवी  द्वारा अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
इस शिविर में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रप्रभा खरे, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती उमा सैनी, उपनिरीक्षक पूनम यादव, सहायक अध्यापिकायें श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती निधि निरंजन, श्रीमती आराधना निरंजन, श्रीमती सोनिया वर्मा आंगनबाड़ी सुपरवाईजर श्रीमती सीमा सहाय, श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन के कनिष्ठ लिपिक श्री शुभम् शुक्ला पी0एल0वी0 टीम लीडर श्री जगपाल सिंह, श्रीमती स्नेशराजा, श्रीमती सीता तिवारी समेत तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से आयी आशा बहुये, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाईजर तथा दर्जनों छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *