
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
जालौन जिले में रामपुरा थाना क्षेत्र के चांदनपुर गांव में गृहकलह में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय वह अकेला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। थाना क्षेत्र के चांदनपुर गांव निवासी गुड्डू (33) ने मंगलवार की शाम घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। घटना के समय परिजन बाहर गए थे। कुछ देर बाद कमरे में पहुंचे तो शव फंदे पर लटका देखकर शोर मचाया।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि युवक घर में झगड़ा करता रहता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी। उसकी मौत से मां ज्ञाना सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष भीम सिंह पौनिया का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है।
