Jalaun: Youth dies due to police brutality in police station

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में हत्या के मामले में पकड़े गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। मृतक की पत्नी और बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक पीटे जाने से ही युवक की मौत हुई। पुलिसकर्मी युवक का शव जिला अस्पताल में छोड़कर भाग गए। पूरी घटना को छिपाने की भरसक कोशिश में लगी इलाकाई पुलिस ने मृतक के परिजनों को दिनभर नजरबंद रखा। यही नहीं मीडिया में मृतक की बहन मुंह न खोले, इसलिए उसे भी बुरी तरह मारापीटा गया।

दो दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में किराये के मकान में रह रहे संतोष कुमार उर्फ मखंचू की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। पत्नी सरिता की तहरीर पर शुक्रवार को डकोर पुलिस ने मकान मालिक रामकुमार, उसके भाई निर्भय, पत्नी राधा, आकाश व कार्तिक उर्फ फरसा वाले के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाली पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम हत्या के मामले में वांछित रामकुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि युवक बीमार था और बीमारी के चलते ही हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *