एट थाना क्षेत्र के पिंड़ारी गांव में किसान घर का ताला तोड़कर चोरों ने 80 लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। गृहस्वामी सोमवार को माघ मेला प्रयागराज से घर लौटा तो कमरे में बिखरा सामान व अलमारी का टूटा लॉक मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

गजेंद्र सिंह 13 जनवरी को माघ मेला प्रयागराज गए थे। पत्नी रजनी देवी, पुत्र हेमेंद्र को उरई छोड़ गए थे। घर का ताला बंद था। 20 जनवरी को जब वह प्रयागराज से घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा था। सभी कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। बरामदे में सामान फैला था। तिजोरी व अलमारी खुली थी।

उन्होंने बताया कि अलमारी में पत्नी के 30 तोले सोने के जेवर व बहू के 28 तोले सोने के जेवरात, तीन किलो चांदी के जेवर गायब हैं। इसमें पत्नी की सोने की आठ चूड़ियां, तीन हार, एक सीतारामी, जंजीर, हाथफूल, पांच अंगूठी, झाले, करघनी, 20 जोड़ी चांदी की पायल बिछिया, 1500 चांदी के सिक्के चोरी हुए हैं। बहू अनुराधा की सोने की छह चूड़ियां, सफेद सोने की जंजीर, दो जंजीर, तीन हार, झुमकी, हाथ फूल मय पांच अंगूठी, बाजू बंद चांदी की करधनी व तोड़ियां सहित लगभग अस्सी लाख के जेवरात चोरी कर ले गए थे।

इधर, लोगों का कहना है कि थाना पुलिस कभी भी गांव में गश्त करने नहीं आती है। गांव में अराजकतत्व शाम से ही घूमने लगते हैं। यहीं कारण रहा कि पुलिस की हीलाहवाली का लाभ लेते हुए इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया गया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटनाएं हो रहीं हैं, लेकिन थाना पुलिस फिर भी अंकुश नहीं लगा पा रही है।


घटना की जानकारी होने पर वह मौके पर जांच करने गए थे। तहरीर पर जांच की जा रही है। टीमों को लगाकर जल्द ही चोरों को पकड़कर खुलासा किया जाएगा। – परमेश्वर प्रसाद, सीओ, कोंच




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *