{“_id”:”685eef83f4bdf2730900e06f”,”slug”:”jam-was-imposed-for-one-hour-demanding-compensation-mathura-news-c-369-1-mt11002-131781-2025-06-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mathura: दो संविदाकर्मियों की करंट से माैत..शवों को लेकर बिजलीघर पहुंचे परिजन, भाग गए अधिकारी; लगाया जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दो संविदाकर्मियों की माैत के परिजन शवों को लेकर बिजलीघर पहुंच गए। भीड़ को देख विद्युत विभाग के अधिकारी ताला लगाकर भाग खड़े हुए। माैके पर पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले।
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में शुक्रवार को करंट लगने से दो संविदा कर्मियों की माैत के बाद शव को लेकर परिजन कैंट बिजली घर पहुंच गए। यहां विद्युत अधिकारी लोगों की भीड़ देख कार्यालय का ताला लगाकर भाग गए। इससे मृतक के परिजन और लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने आगरा-मथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। इसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित हुआ। सूचना पर एसपी सिटी सर्किल का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। एसपी ने विद्युत निगम के अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें कार्यालय बुलाया। दोनों पक्षों में वार्ता होने के बाद परिजन ने जाम खोल दिया।
Trending Videos
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वृंदावन में मीटर का कार्य करने वाले विद्युत निगम के दो संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन ग्रामीणों के साथ दोनों के शव को एंबुलेंस में रखकर कैंट बिजली घर पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस को आगरा-मथुरा मार्ग पर खड़ा करके जाम लगा दिया।