मुरादाबाद में अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत शुक्रवार 15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। पीलीकोठी चौराहा पर सुबह 8:30 बजे हूटर बजने के साथ ही सामूहिक राष्ट्रगान में बड़ी संख्या में नागरिकों की मौजूदगी रही।

सभी ने इस आयोजन में भाग लेकर भारत माता का प्रणाम किया। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने इस आयोजन का शुभारंभ करवाया। पीलीकोठी समेत सभी चौराहे 52 सेकंड के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से थम गए। राष्ट्रगान बजते ही सभी लोगों ने वाहन से उतरकर इसमें भाग लिया।