Janak Mahal will be like Mithla Nagrai Janakpuri festival will run for five days

जनकपुरी महोत्सव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के संजय प्लेस यानि मिथिला नगरी में उत्सव का माहौल है। इस बार जनकपुरी महोत्सव तीन के बजाए पांच दिन तक चलेगा जिसमें हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।

जनकपुरी आयोजन समिति पांच दिनों के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर रही है। संजय प्लेस के 108 ब्लॉक और 48 पार्किंग और 360 फ्लैट्स को आयोजन से जोड़ा जाएगा। हर ब्लॉक के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिससे जनकपुरी घूमने आने वालों के लिए हर गली और मोड़ पर एक आकर्षण हो। इतना ही नहीं यहां से जुड़े प्रत्येक उद्यमी, व्यापारी और दुकानदार से लेकर ठेल-ढकेल वालों तक को भी भागेदार बनाने की योजना है।

ये भी पढ़ें –  बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब: 10 मिनट की दूरी लग रहा ढाई घंटा, ये तस्वीरें कर देंगी हैरान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *